सलमान खान की एक्शन फिल्म 'अंतिम' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज 

Antim

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली-मुंबई ब्यूरो//सलमान खान और आयुष शर्मा की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'अंतिम' सिनेमाघरों के बाद आज ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हो गई। 

Salman antim

फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर हैं। 
काफी समय से सलमान खान की कोई भी मूवी रिलीज़ नहीं हुई थी। 'दबंग 3' के बाद अब 'अंतिम' रिलीज हुई है जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

Share this story