प्रदूषण से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पर अध्ययन होगा, एम्स और एमपीपीसीबी के बीच एमओयू 

pollution mou

द स्पेशल न्यूज़// इंदौर-भोपाल ब्यूरो // हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस एमओयू का उद्देश्य  'पर्यावरण प्रदूषण का मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव' पर संयुक्त अध्ययन और अनुसंधान के लिये था।  

दोनों संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा किया गया यह अध्ययन भावी पीढ़ी की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये नई मिसाल कायम करेगा। 

इस महत्वपूर्ण एमओयू पर बोर्ड के सदस्य सचिव चन्द्रमोहन ठाकुर और एम्स के निदेशक एवं कार्यपालन अधिकारी डॉ. अजय सिंह ने हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा कि दोनों संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त अध्ययन से यह पता लगेगा कि वातावरण में उपस्थित प्रदूषण के विभिन्न प्रदूषकों का मानव स्वास्थ्य पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है और उनसे कौन-कौन सी बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। इन आंकड़ों के आधार पर स्वास्थ्य नीति निर्धारण में मदद मिलेगी। 

इस अवसर पर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के नियंत्रण में यह एमओयू एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस प्रमाणिक डाटा के उपलब्ध होने के कारण पूरे देश में कारगर स्वास्थ्य नीति बनाने में अधिक मदद मिलेगी। 


 

Share this story