शहडोल में खदान धसने से 5 की मौत
Jun 13, 2020, 21:32 IST
@ the special news
शहडोल ब्यूरो । शहडोल जिले में छुई खदान धसकने से 5 ग्रामीणों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में 6 गंभीर रूप से घायलों को भी तत्काल हास्पिटल पहुंचाया गया। 3 घायलों को शहडोल रेफ र किया गया। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना के पपरेड़ी गांव में घटना के बाद कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा मैथ्यू घटनास्थल के लिए रवाना हुए। प्रशासन ने खदान को समतल करवाकर खदान को बंद करवाया।