भाजपा ने दिया युवाओं को मौका, अब कांग्रेस को सोचने की जरूरत
Jul 14, 2020, 19:20 IST
@ the special news
- राजस्थान सरकार में विरोध के चलते पूर्व लोकसभा स्पीकर का बयान
इंदौर। भाजपा ने युवाओं का महत्व समझा अब कांग्रेस को भी सोचने की जरूरत है। अब युवाओं की उपेक्षा नहीं चलेगी।
तुलसी अभियान का शुभारंभ करने आई पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उक्त बातें कहीं। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर मंडराते खतरे के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि अब समय की जरूरत है कि पार्टियां युवा की उपेक्षा न करें। भाजपा ने तो इस पर सोचना शुरू कर दिया है अब कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों को भी सोचने की जरूरत है। गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ ही उनके उपमुख्यमंत्री ने बहुमत साबित करने की मांग करते हुए बैठक में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद से राजस्थान सरकार पर खतरा मंडराने लगा है।