करोडो पार्थिव शिवलिंग बनाने की प्रेरणा देने वाले दद्दा जी
दद्दा जी हुए ब्रम्हलीन पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
कटनी . गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का कटनी स्थित दद्दा धाम में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा विधायक संजय पाठक सहित मध्य प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में विधायक और दद्दाजी शिष्य मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
देश के जाने माने गृहस्थ संत पूज्य देव प्रभाकर शास्त्री जी के भौतिक स्वरूप पार्थिव देह का सोमवार को कटनी झिझरी स्थित दद्दाधाम के वृद्धाश्रम परिसर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कलेक्टर शशि भूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने राज्य शासन की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।दद्दा धाम से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई।वैदिक विधि विधान से पूज्य दद्दा जी की अंत्येष्टि उनके ज्येष्ठ सुपुत्र अनिल त्रिपाठी द्वारा की गई। देश भर से आए दद्दाजी के अनुयायियों,भक्तो , राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, शिष्य मंडल के सदस्य अभिनेता,आम नागरिकों ने दद्दा निवास मे पार्थिव देह के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की।