हायर सेकण्डरी और हाईस्कूल पूरक परीक्षा 14 सितम्बर से

इंदौर >      माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी, व्यावसायिक हायर सेकण्डरी एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा की परीक्षाऍ इस वर्ष 14 सितम्बर, 2020 से प्रारम्भ होकर 22 सितम्बर, 2020 को समाप्त होंगी। छात्रों की बैठक व्यवस्था कोविड-19 के तहत करने के निर्देश जारी किये जा चुके हैं। परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल पूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए 419 एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए 430 एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए 58 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें हाईस्कूल पूरक परीक्षा में 1 लाख 37 हजार 912 हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा में 1 लाख 21 हजार 645 एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा के दो हजार 714 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।

      मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी, व्यावसायिक हायर सेकण्डरी, हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी अंध, मूक, बधिर छात्रों की पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के प्रवेश-पत्र विद्यार्थी www.mpbse.mponline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र विद्यार्थियों की परीक्षा उसी दिन प्रातः सैद्धांतिक प्रश्न-पत्र सम्पन्न होने के पश्चात अपराध में केन्द्राध्यक्षों द्वारा सम्पादित की जाएगी। अतः विद्यार्थी सतत् संबंधित केन्द्राध्यक्षों से संपर्क में रहें। उक्त परीक्षा की समय-सारिणी मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।

Share this story