स्कूल शुरू करने पर 64 प्रतिशत जिम्मेदार होंगा मैनेंजमेंट
Jun 13, 2020, 23:22 IST
@ the special news
- इंदौर पालक संघ ने ऑनलाईन करवाया सर्वे, 5500 पालकों ने दिए उत्तर
इंदौर। इंदौर पालक संघ ने कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल में शिक्षण सत्र शुरू करने को लेकर एक ऑनलाइन सर्वे किया। इस सर्वे में 5500 पालक शामिल हुए और उन्होंने अपनी राय दी। अधिकतर ने माना की स्कूल फिलहाल शुरू नहीं किए जाने चाहिए और छात्रों को ऑनलाइन पढऩे या नहीं पढऩे की स्वतंत्रता होना चाहिए। सर्वे में 97 प्रतिशत ने माना की जुलाई से स्कूल नहीं खुलना चाहिए। बच्चों की सुरक्षा के चलते अभी स्कूल बंद होना चाहिए। वहीं ऑनलाइन पढ़ाई की स्वतंत्रता के प्रश्न पर भी 82 प्रतिशत लोगों ने माना की बच्चों की इच्छा पर ही निर्णय लिया जाना चाहिए।