समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन 9 मार्च तक
Mar 5, 2017, 15:55 IST
खण्डवा 04 मार्च, 2017 – रबी मौसम वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु किसानों द्वारा ई-उपार्जन परियोजना पंजीयन की समयावधि बढ़ाकर अब 09 मार्च 2017 कर दी गई है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेंहू विक्रय करने हेतु 10.67 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। इसके बाद भी यदि किसी किसान द्वारा पंजीयन नहीं कराया गया है तो वे भी पंजीयन करा लें। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेंहू विक्रय करने के इच्छुक सभी किसान अपना पंजीयन निर्धारित समय सीमा में करा लें।