सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश : इंदौर कलेक्टर ने की मतदाताओं से मताधिकार के उपयोग की अपील

Image result for indore collector narhari  इंदौर, 25 जनवरी 2017 कलेक्टर श्री पी. नरहरि के मुख्य आतिथ्य में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष (210) में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बूथ लेवल ऑफिसर और नव पंजीकृत मतदाता शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी. नरहरि ने कहा कि जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विशेष मुहिम चलाकर सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि मतदाता दिवस पर विशेष मुहिम चलाकर युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाये। लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है।  श्री नरहरि ने इस अवसर पर यह भी कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य हमेशा चलता रहता है। हर माह नये नाम जोड़े जाते हैं और अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाये जाते हैं। मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक सतत प्रक्रिया है। जिले में समय-समय पर चुनाव और उप चुनाव में अद्यतन मतदाता सूची की आवश्यकता पड़ती है। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची और मतदान के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा मतदाता सूची का कम्प्यूटरीकरण कर दिया गया है, जिससे एक मतदाता का नाम अब एक ही निर्वाचन क्षेत्र में रह सकता है। एक से अधिक जगह कोई नाम नहीं जुड़वा सकता है।

 

Share this story