मप्र के मुख्यमंत्री की इंदौर एयरपोर्ट पर हुई कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग
इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते कोई भी वीआईपी एयरपोर्ट से गुजरेगा तो उसको भी कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग कराना होगी। पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही उसे यात्रा करने की अनुमति मिलेगी।
सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर भ्रमण पर वायुयान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट आए। इंदौर आते ही एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग करवाई। स्क्रीनिंग के रूप में उनका थर्मल गन से तापमान लिया गया तथा ऑक्सीमीटर से उनका ऑक्सीजन लेवल जाँचा गया। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रशासन को इस कार्य में सहयोग करते हुए अपना तापमान नपवाया और ऑक्सीजन लेवल की जाँच करवाई। स्क्रीनिंग
के संबंध में मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की सराहना की।
मुख्यमंत्री का इंदौर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत
चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आने पर मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन और पुलिस के अधिकारीगण मौजूद थे।