पिता के अचानक चले जाने से टूट गया था बेटा, सरकार ने दिया संबल
@ the special news
इंदौर ब्यूरो। इलेक्ट्रिसिटी के का काम करके घर चलाने वाले व्यक्ति की एक दिन अचानक ह्रदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है जो फि लहाल पढ़ाई कर रहा है, लेकिन पिता के अचानक चले जाने से वह टूट सा गया। इधर पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल था। जो बार-बार यही सोच रही थी कि घर कैसे चलेगा और बेटा कैसे पढ़ सकेगा। इधर जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना से परिवार को 2 लाख रुपए की मदद करवाई। इससे मां की मायूस आंखों में थोड़ी चमक आई और उसने बेटे की पढ़ाई के लिए मिली रकम की एफ डी करवा दी। 26 मई को नगर पालिका क्षेत्र धार के संजय व्यास पिता प्रभाकर व्यास की सामान्य मृत्यु (हार्ट अटैक) हो गई थी। जिस पर उनकी उत्तराधिकारी पत्नी जया व्यास, निवासी कबीर मार्ग, 12 गवलीवाडा, अखंड ज्योति मंदीर के पास, धार के खाते में 2 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए एवं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रत्यक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे चर्चा भी की। परिवारजनों ने सहातार्थ के रूप में प्राप्त 2 लाख रुपए की राशि उनके पुत्र आधार व्यास के नाम पर एफ डी कराई, जो उसकी पढ़ाई के काम आती रहेगी।