जनता जानती है शेर-बिल्ली-चूहा-हाथी

@ the special news


पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाया आरोप–सौदेबाजी से ही होगा विभागों का आवंटन
इंदौर ब्यूरो। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के नौजवानों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। साथ ही कहा कि प्रदेश में सौदेबाजी से सरकार गिरी, सौदेबाजी से सरकार को बनाया गया और अब सौदेबाजी से ही मंत्री मंडल को विभागों का आवंटन किया जाएगा। कमलनाथ ने यह भी कहा कि मैंने भाजपा का 15 साल का भ्रष्टाचार उजागर किया है, वे हमारा 15 महीने के सुशासन का भ्रष्टाचार उजागर करें। उल्लेखनीय है कि 100 दिन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्री मंडल का विस्तार किया था और मंत्रीमंडल के विस्तार के पांच दिन बाद भी मंत्रियों को विभाग नहीं बांटे गए। इससे कमलनाथ ने शिवराज सिंह को विभाग आवंटन पर घेरा है। वहीं बदनावर गए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि कौन शेर, बिल्ली, हाथी और चूहा है। कमलनाथ ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर से बाहर मीडिया से चर्चा की । इस दौरान उनके आसपास सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया।

Share this story