गुना की घटना में दिग्विजय सिंह की जांच कराए मुख्यमंत्री

THE SPECIAL NEWS .COM
गबू पारदी और दिग्विजय सिंह के है कनेक्शन।
भोपाल ब्यूरो। गुना जिले की कैंट थाने की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर पुलिसकर्मियों ने जाटव समाज के एक किसान दंपती को पीटे जाने व दंपती द्वारा कीटनाशक पीने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मामले को लेकर कहा कि राज्य सरकार ने मामले में गंभीर कार्रवाई की है। वीडी शर्मा ने कहा कि इस जमीन पर अतिक्रमण करने वाला गब्बू पारदी कांग्रेस का कार्यकर्ता है। पारदी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का बेहद करीबी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दिग्विजय सिंह की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।
शर्मा ने मीडिया से कहा कि गुना की घटनाक्रम अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। इस मामले में सरकार जिला कलेटर, एसपी और आईजी तक को हटा दिया है। छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। कथित अतिक्रमणकारी गबू पारदी एवं सांसद दिग्विजय सिंह के बीच करीबी संबंध है। इन संबंधों का जांच होना चाहिए। गबू पारदी वह आदतन अपराधी है। उस पर 40 मुकदमे दर्ज है और वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है। इन दोनों के मध्य संबंधों की जांच के लिए प्रदेश के मुयमंत्री को पत्र लिखा है।