उपाधि धारक छात्रों को नौकरी में मिले प्राथमिकता

खंडवा. माखनलाल चतुर्वेदी उपाधि धारक पत्रकार संघ की साधारण सभा का आयोजन शनिवार को हुआ। इसमें विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श के बाद पत्रकार संघ की आगामी कार्ययोजना तैयार की गई। पत्रकार संघ के अध्यक्ष निशात सिद्दीकी ने बताया कि सोमवार को उपाधिधारक छात्रों के हित में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम कर्मवीर विद्यापीठ के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाएगी कि पत्रकारिता क्षेत्र में उपाधि धारक छात्रों को सरकारी व निजी संस्थानों में नौकरी में प्राथमिकता दी जाए। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए पत्रकारिता की उपाधि अनिवार्य की जाए साथ ही निजी समाचार संस्थानों में पत्रकारिता में उपाधिधारक छात्रों को उचित पद व वेतनमान प्रदान किया जाए। इस हेतु पत्रकारिता क्षेत्र में अग्रणी व स्वतंत्रता सेनानी एवं साहित्यकार पं माखनलाल चतुर्वेदी के नाम से स्थापित पत्रकारिता संस्थान पं. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय शासन से छात्र हितों को दृष्टिगत रखते हुए अनुशंसा करे। इस दौरान हर्ष उपाध्याय, निशांत शुक्ला, पंकज लाड़, शेख रेहान, संतोष निहारे, सज्जन गोस्वामी, गौरव दफ्तरी शुभम जायसवाल उपस्थित थे। यह जानकारी पत्रकार संघ के सचिव नासिर हुसैन ने दी।

Share this story