इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी, लापरवाही पर 20 लाख की पेनल्टी

इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी, लापरवाही पर 20 लाख की पेनल्टी

@ the special news

  • इंदौर निगम आयुक्त द्वारा एजेंसी लैण्डमार्क कॉपोरेशन स्वयं करेंगी सुधार कार्य

इंदौर ब्यूरो । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गौराकुण्ड चैराहे से जयरामपुर पुल तक निर्माणधीन सडक कार्य में होल्कर कालीन पुरानी ड्रेनेज लाईन व चेम्बर के उपर ही सडक निर्माण करने पर निगमायुक्त ने संबंधित कंपनी पर 20 लाख की पेनल्टी लगाई।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गौराकुण्ड चौराहा से जयरामपुर पुल तक सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र में विगत कई दिनो से चेम्बर लाईन व सीवरेज लाईन चौक होने की शिकायते लगातार प्राप्त हो रही थी। इस पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा अधिकारियो को जांच करने के निर्देश दिए गए। जांच करने पर पाया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सडक निर्माण कार्य कर रही निर्माणकर्ता एजेंसी लैण्डमार्क कॉपोरेशन द्वारा निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए, होल्करकालीन पुरानी ड्रेनेज लाईन व चेम्बर के उपर ही सडक निर्माण कर दिया। जिसके कारण डेनेज लाईन व चेम्बर चौक हो गए। इसके चलते नागरिक परेशान हो रहे है और लगातार शिकायत मिल रही है।
एजेंसी स्वयं करेंगी सुधार कार्य
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सडक निर्माणकर्ता एजेंसी लैण्डमार्क कॉपोरेशन द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करने पर 20 लाख पेनल्टी लगाते हुए, उक्त एजेंसी को निर्देश दिए कि लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुएए एजेंसी ने जहां-जहां पर ड्रेनेज लाईन व चेम्बर को दबा दिया है, उसे ओपन करे और ओपन करने के दौरान खुदाई कार्य की मरम्मत व सुधार कार्य भी एजेंसी अपने स्वंय के व्यय करे।

Share this story