जीवन में मेडीटेशन के महत्व और कुछ घंटे फोन से दूर रहना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद: खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

anurag

द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो/ केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हाल ही में हैदराबाद के दौरे पर थे। ध्यान के लिए प्रसिद्ध कान्हा शांति वनम केंद्र में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पहुंचकर बैडमिंटन कोर्ट और अन्य खेल सुविधाओं का अनावरण किया। 

 

बैडमिंटन कोर्ट के उद्घाटन के साथ ही अनुराग सिंह ठाकुर ने बैडमिंटन कोर्ट में कुछ देर बैडमिंटन भी खेला।  
इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहां कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है जिसमें युवा ध्यान के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रेरित करेगा। 

 

केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जीवन में मेडिटेशन के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि अगर व्यक्ति कुछ समय फोन से दूर रहे तो उससे दिमाग को आराम मिलेगा और ज्यादा ऊर्जा के साथ काम कर सकेगा । 

 

प्रधानमंत्री के फिटनेस को लेकर दिए गए मंत्र का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने एक पहल की शुरुआत की जिसमें उन्होंने एक मंत्र दिया था फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज।

 

Share this story