गजकेसरी योग आया, चमकेगी दो दिन में किस्मत
Updated: Dec 9, 2021, 18:46 IST
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// 10 और 11 दिसंबर को गजकेसरी राजयोग बन रहा है। यदि किसी की जन्मपत्रिका में चन्द्र और गुरु एक दूसरे से केन्द्र में स्थित हों तो इस योग को ज्योतिष शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। जरुरी है कि ये दोनों ग्रह किसी क्रूर ग्रह से संबंध नहीं रखते हों तो उस व्यक्ति की कुंडली में गजकेसरी राजयोग बनता है।
गजकेसरी योग के बनने पर व्यक्ति अपने जीवन में धन-सम्पदा, सुख, सन्तान सुख, घर, वाहन, पद-प्रतिष्ठा, आदि से परिपूर्ण होता है। वह जीवन में सफलता पाते हुए शिखर को छूता है और जीवन में उच्चपद प्राप्त करता है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को अत्यंत शुभ मानते है।