फिल्म अतरंगी रे में धनुष का अभिनय सराहनीय 

Dhanush
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली-मुंबई ब्यूरो//अभिनेता धनुष मीडिया में बहुत ही कम नज़र आते हैं । धनुष उन अभिनेताओं की फेहरिस्त में शामिल हैं जो समय-समय पर बॉलीवुड में भी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाते रहे हैं। इसलिए उनका अभिनय दक्षिण भारत की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी दर्शकों को देखने को मिल जाता है।

अब इन दिनों अभिनेता धनुष फिल्म अतरंगी रे को लेकर हर तरफ सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म रांझणा में अभिनेता धनुष ने उत्तर प्रदेश के कुंदन किरदार को बेहतरीन अभिनय से सबका मन मोह लिया था।
अब फिल्म अतरंगी रे में धनुष के अभिनय को पूरे देश में दर्शकों ने काफी सराहा है। 

Share this story