मॉउंटेनीयर बलजीत कौर का हुआ मौत से आमना-सामना, सफलता पूर्वक रेस्क्यू करने के बाद अब स्वस्थ

BALJEET

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// हिमाचल प्रदेश की साहसी बेटी बलजीत कौर का मौत से आमना - सामना होने पर जीतकर वापस लौट आई हैं। मॉउंटेनीयर बलजीत कौर दुनिया की सबसे खतरनाक पर्वत चोटी अन्नापूर्णा के अभियान के लिए गयी हुई थी। इस अभियान में बिछड़ गयी थी। बाद में खोजी दल ने बलजीत कौर को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया था। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की रहने वाली मॉउंटेनीयर बलजीत कौर को हेलीकॉप्टर के जरिये अन्नापूर्णा बेस कैंप पर लाया गया था और इसके बाद नेपाल के काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मॉउंटेनीयर बलजीत कौर अब पूरी तरह स्वस्थ होकर स्वदेश लौट आई हैं। 

 

देश की साहसी बेटी के लिए लोगों ने प्राथनाएं की थी। अपने शुभचिंतकों को बलजीत कौर ने धन्यवाद् दिया है।

Share this story