भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का 184 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च

bsnl

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)  का 184 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं अपने उपभोक्ताओं के बजट में पूरी तरह फिट बैठने वाले  आइए एक नजर डालते हैं इन ऐसे ही एक बढ़िया  प्रीपेड प्लान के फायदों पर...

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)- 184 रुपये वाला प्लान


बीएसएनएल के 184 रु के प्लान में 28 दिनों की मिलती है वैलिडिटी । 184 रु के प्लान के साथ रोजाना 1 GB डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं। और यदि किसी उपभोक्ता का 1GB डाटा खत्म हो जाये तो घबराएं नहीं इस प्लान में उपभोक्ता को डाटा ख़त्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps हो जाएगी। इसके अलावा अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के साथ लिस्टन पॉडकास्ट का एक्सेस दिया जाएगा।


 

Share this story