लक्ष्य सेन के खाते में एक और कीर्तिमान
Updated: Dec 2, 2021, 18:48 IST
द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो// युवा बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन के खाते में एक और कीर्तिमान जुड़ा हैं ।बीडब्लयूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करके देश के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी बनेंगे।
इस साल का आखिरी बैडमिंटन टूर्नामेंट एक दिसंबर से इंडोनेशिया में खेला जाएगा।