आयुर्वेद सहित भारतीय चिकित्सा पद्धतियों की दुनियाभर में मांग

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो//  प्रधानमंत्री ने मन की बात में आयुर्वेद सहित भारतीय चिकित्सा पद्धतियों की दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही मांग का विशेष उल्लेख किया. उन्होने कहा इस दिशा में हमारे युवा नये नये उद्यम खड़े कर नयी संभावनाओं को तलाश रहे हैं.

 

आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर मन की बात कार्यक्रम प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कई विषयों पर बात की।

Share this story