भारत से विलुप्त हो चुके जंगली चीतों को कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे प्रधानमंत्री
Thu, 15 Sep 2022
भारत से विलुप्त हो चुके जंगली चीतों को कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे प्रधानमंत्री
नामीबिया से लाए गए चीतों को भारत में प्रोजेक्ट चीता के तहत लाया जा रहा है। चीतों को भारत वापस लाने से खुले जंगल और चरागाह पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली में मदद मिलेगी और स्थानीय समुदाय के लिए आजीविका के अवसरों में भी वृद्धि होगी।