जेल में सांस्कृतिक आयोजन और खेल प्रतियोगिता का समापन

Aaa

मारु परिवार ने जेल को भेंट किये कई एलईडी 

देवास। देवास जिला जेल परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित जेल खेल प्रतियोगिता और आनंद महोत्सव के समापन अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कैदियों द्वारा दी गई। इसके पूर्व कबड्डी का फायनल मुकाबला हुआ। कबड्डी के फायनल मुकाबले के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के पुलिस महानिदेशक जेल अरविंद कुमार थे  जबकि विशेष अतिथि के रूप में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं एएसपी मनजीतसिंह चावला उपस्थित थे। अतिथियों के आगमन पर सर्वप्रथम गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने कबड्डी का फायनल मुकाबला देखा। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का सम्मान जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, जेलर अनिल दुबे,कन्नौद के जेलर जे.एस. दुबे, शाजापुर जेल के अधीक्षक जे.एम. गौतम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। अतिथियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक जेल अरविंद कुमार ने कहा कि जेल परिसर को देखकर तथा यहां का वातावरण देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि हम जेल परिसर के अंदर हैं। स्कूल तथा अस्पताल या अन्य शासकीय संस्थान जैसी अनुभूति यहां आकर हो रही है। उन्होंने जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे के प्रयासों की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने जेल की दीवारों पर चित्रकारी को देखा तथा परिसर में साफ-स्वच्छ वातावरण को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी यहां आयोजित कार्यक्रम में मैं यहां आया था। तब भी वातावरण अच्छा था और अब यहां इतना बड़ा बदलाव देखकर प्रसन्नता हो रही है। अपने उद्बोधन में उन्होंने लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा उज्जैन संभाग की कई जेलों में एलईडी उपलब्ध कराने के कार्य की भी सराहना की। अपने उद्बोधन के पश्चात अरविंद कुमार ने जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे को आइएसओ सर्टिफिकेट भेंट किया। कार्यक्रम को श्री खारीवाल ने भी संबोधित किया और कहा कि ट्रस्ट द्वारा जो एलईडी भेंट करने का कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। ट्रस्ट ने कैदियों जैसे उपेक्षित वर्ग का ध्यान रखा है यह प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।  ट्रस्ट के मनीष मारू दने टेस्ला एलईडी टीवी देवास जेल अधीक्षक सहित अन्य जिला जेल के लिए भी सौंपे गए। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से जेल परिसर में अमृत महोत्सव के तहत आनंद महोत्सव मनाया जा रहा था, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान, नाहर दरवाजा थाना प्रभारी रमेश देथलिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट डॉ. वैशाली भारद्वाज ने किया तथा आभार जेलर अनिल दुबे ने माना।

Share this story