हरिधाम आश्रम में चल रहा है नमक -चमक-अभिषेक
पिछले कई दिनों से हो रहा अभिषेक, कोरोना के खिलाफ धार्मिक अनुष्ठान
इंदौर । देश मे फैली कोरोना महामारी के चलते जहां स्वास्थकर्मी, सफ ाईकर्मी, पुलिस सहित अनेक योद्धा जनसेवा के माध्यम से कोरोना से बचाव का प्रयास कर रहे है। वही केट रोड स्थित हरिहर नवग्रह मन्दिर श्री हरिधाम आश्रम में पिछले कई दिनों से स्फ टिक शिवलिंग पर नमक-चमक शिव रुद्राभिषेक किया जा रहा है । अभिषेक के दौरान प्रतिदिन शिवलिंग का आकर्षक श्रृंगार भी किया जा रहा है । आश्रम के ट्रस्टी बालकृष्ण छावछरिया (बल्लू भैया) टीकम गर्ग और मनोहरलाल व्यास ने बताया कि महंत शुकदेवदास महाराज के सानिध्य में वैदिक विद्वानों द्वारा प्रतिदिन अभिषेक कर ईश्वर से कोरोना महामारी को नष्ट कर मानव जाति की रक्षा करने का आह्वान किया जा रहा है । अभिषेक पश्चात कपूर की आरती के माध्यम से वातावरण में व्याप्त वायरस, कीटाणुओं को खत्म करने का भी प्रयास आश्रम द्वारा किया जा रहा है ।