सीएमएचओ बता रहे है कोरोना से बचाव का तरीका
साधारण एक्सरसाइज से नहीं होगा कोरोना
सीएमएचओ का वीडियो हो रहा वायरल
ग्वालियर. ग्वालियर के नवनियुक्त सीएमएचओ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सीएमएचओ वीडियो में हाथों की सात एक्सरसाइज बता कर दावा कर रहे हैं कि यदि इस एक्सरसाइज को रोज किया जाए तो शरीर की इम्युनिटी बढ़ जायेगी और कभी कोरोना नहीं होगा।
वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनिया के वैज्ञानिकों को हिला कर रख दिया है। भारत में भी वैज्ञानिक और डॉक्टर्स कोरोना से बचाव के उपाय ढूंढ रहे हैं। इसी बीच ग्वालियर में नवनियुक्त हुए सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा का वीडियो सामने आया है। इसमें सीएमएचओ
हाथों की सात एक्सरसाइज बता रहे हैं। सीएमएचओ डॉ शर्मा का कहना है कि ये साधारण सी एक्सरसाइज हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ाती हैं। जो कोरोना से लड़ने में मदद करती है। यदि कोई व्यक्ति इन सात एक्सरसाइज को 30-30 सेकंड तक रोजाना करे तो उसे जीवन में कभी कोरोना नहीं होगा। बहरहाल नुस्खा कितना कारगर है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन साधारण एक्सरसाइज को स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं दिखती।