श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में श्रीब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा एकांत महोत्सव 17 से 23 जून तक
@ the special news
- लाइव ब्रम्होत्सव में सप्त दिनों तक भक्त घर बैठे ले पाएंगे आनंद
- श्री ब्रम्होत्सव के पूर्व विश्वकसेन भगवान का पूजन ओर हवन का शुभारंभ हुआ
- 17 जून को ध्वजारोहण ओर रामानुज स्वामीजी के अभिषेक के साथ होगा श्रीब्रम्होत्सव का शुभारम्भ
इंदौर | भगवन श्रीवेंकटेश जी एवं परम पूज्य अनंत श्रीविभूषित श्री मद जगद्गुरु रामानुज्चार्य स्वामीजी श्री केशवाचार्य महाराज एवं स्वामीजी श्री श्रीनिवासाचार्याजी महाराज की असीम कृपा उर मंगल आशीर्वाद से रामानुजाचार्य श्रीनागोरिया पीठाधिपति स्वामीजी श्रीविष्णुप्रपन्नाचार्यजी महाराज के मंगला शासन में श्री ब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा एकांत महोत्सव का आयोजन 17 से 23 जुन श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग पर होने जा रहा हे.
उत्सव की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मंत्री रविन्द्र धूत व् ब्रम्होत्सव समिति के अशोक डागा, पंकज तोतला, भरत तोतला,पवन व्यास राम सोमानी ने बताया की देवस्थान पर होने वाले सप्त दिवसीय इस उत्सव में इंदौर की धर्मप्रेमी जनता के साथ सम्पूर्ण व् देश से उत्सव प्रेमी श्रद्धालु शामिल होते हे | इस वर्ष देश भर में कोरोना महामारी के चलते निर्णय लिया गया कि इस भव्य उत्सव को एकांत उत्सव में परिवर्तित कर नागोरिया मठ से जुड़े लाखो भक्त जिन्होंने इस रथयात्रा को देश की तीसरी बड़ी रथयात्रा का दर्जा दिलाया. इस वर्ष सभी भक्त अपने घरों में रहकर पूरे परिवार के साथ you tueb,fb, zoom ओर भी अन्य साधनों द्वारा live देख संकेंगे व घर पर से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे.
ब्रम्होत्सव के शुभारंभ पूर्व 16 जून को सायंकाल 5 30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा श्री विश्वकसेन भगवान का पूजन किया गया. साथ ही नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा पूर्व आचार्यो से उत्सव की स्वीकृति ले हवन यज्ञ देव का शुभारंभ किया गया.
*17 जून को होगा ध्वजारोहण ओर शेषावतार श्रीरामानुज स्वामीजी के महाभिषेक ओर सवारी*
श्रीब्रम्होत्सव के शुभारंभ अक्सर पर 17 जून को प्रातः 9.00 बजे परम पूज्य अनंत श्रीविभूषित श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीनागोरिया पीठाधिपति स्वामीजी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज के मंगलाशासन में ध्वजारोहण करेंगे ततपश्चात शेषावतार श्रीरामानुज स्वामीजी का पंचामृत महाभिषेक होगा। तत्पश्चात संतोंके प्रवचन का लाभ लाइव घर बैठे मिल सकेगा।
रात्री के सत्र में 8 30 बजे से श्री रामानुज स्वामीजी की सवारी निकलेगी ओर भजन होंगे।
साथ ही गोविंदा गोविंदा की मधुर धुन देवस्थान में प्रतिदिन चारो ओर गुंजायमान रहेगी।
*प्रतिदिन विशेष श्रृंगार*
– साथ ही प्रतिदिन देवस्थान में प्रभु वेंकटेश भगवती श्रीमहालक्ष्मी जो ओर शेषावतार श्रीरामानुज स्वामीजी के विशेष श्रृंगार मनोहारी दर्शन होंगे
*17 जून प्रातः महाभिषेक,प्रवचन ओर रात्री में सवारी**18 जूनप्रातः महाभिषेक,प्रवचन ओर रात्री में सवारी**19जून प्रातः महाभिषेक,प्रवचन ओर रात्री में सवारी**20 जून प्रातः 9 30वसंतोत्सव**20 जून रात्री सवारी, परकाल लीला*
*21 जून को प्रातः 10 बजे से 1.45 तक ग्रहण काल के अंतर्गत कोई सेवा नही होगी समस्त वैष्णव जन अपने घरों में रहकर भगवद नाम संकीर्तन करे*
*21 जून रात्रि 8.30 बजे से कल्याण उत्सव**22 जून प्रातः सत्र प्रणय कलह लीला*रात्री में सवारी**23 जून 108 रजत कलशों से महाभिषेक* *23 जून गौरवशाली रथयात्रा*