रूसी वैक्सीन पर एम्स डायरेक्टर बोले-सुरक्षित होगी तो करेंगे उपयोग

रूसी वैक्सीन पर एम्स डायरेक्टर बोले-सुरक्षित होगी तो करेंगे उपयोग

@ the special news


नई दिल्ली ब्यूरो। रूसी वैक्सीन आने के बाद भारत में भी आशा जाग उठी है कि जल्द ही रूसी वैक्सीन भी भारत आ जाएगी,क्योंकि रूस भारत का पुराना दोस्त है। रूसी वैक्सीन के मामले में दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हम भारत में वैक्सीन को तब लाएंगे जब उसमें दो विशेषताएं होंगी। पहली, सुरक्षा यानी साइड इफेक्ट न होना और उससे अच्छी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही हो व दूसरी वैक्सीन प्रोटेक्शन दे रही हो। गुलेरिया ने कहा कि भारत के पास अधिक क्षमता में उत्पादन करने की क्षमता है। वैक्सीन के ट्रायल अच्छे से हो सकते है, प्रभावी हो सकते हैं, इससे वैक्सीन जल्द आ जाएगी, यह दोनों चीजें साइंटिफिक वल्र्ड में इसे साबित करना जरूरी है कि रूस की वैक्सीन सुरक्षित व बेहतर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस वैक्सीन पर कमेटी बनाई है। वह वैक्सीन पर सभी मामलों को देखेगी और
सरकार को सुझाव देगी। रूसी वैक्सीन पर भी कमेटी ही फैसला करेगी।

Share this story