ब्रह्मलीन सद्गुरु की याद में संगीतमय सुंदरकांड पाठ
Mar 5, 2017, 14:49 IST
द स्पेशल न्यूज़/ इंदौर ब्यूरो/ इंदौर शहर के सुभाष चौक स्थित श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर के ब्रह्मलीन सद्गुरु श्री सुरेश दुबे (गुरु महाराज) के प्रथम पुण्य स्मरण पर शुक्रवार (3 मार्च) को मंदिर में रात 8.30 बजे गायक कैलाश शर्मा एवं मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसके साथ ही भक्त मंडली द्वारा सद्गुरु को भजनांजलि अर्पित की जाएगी। इसके पूर्व शाम 7 बजे मंदिर में नित्य आरती होगी। मंदिर परिवार के मुकेश पंडित और जीतू गुरु ने बताया इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक शृंगार किया जाएगा।