निजी स्कूलों की मनमानी सरकार पर भारी
Jul 13, 2020, 20:26 IST
@ the special news
- स्कूल में शिक्षकों बुलाकर चला रहे ऑनलाइन क्लास, बच्चों की बढ़ी मुसीबतें
इंदौर। स्कूलों को बंद रखने के संबंध में केंद्र सरकार के एचआर मंत्रालय ने पिछले सप्ताह एक आदेश जारी किया था जिसके अनुसार सभी कक्षाएं और स्कूल भी पूरी तरह बंद रहेंगे। बावजूद इसके निजी विद्यालयों में शिक्षकों को बुलवाकर ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही हैं।
निजी स्कूलों की मनमानी का आलम यह है कि ना तो कभी सरकारी नियम कायदों का पालन करते हैं और ना ही आदेश के पालन में रुचि है। पिछले सप्ताह केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई स्कूलों के संबंध में का आदेश जारी किया गया था जारी आदेश के अनुसार स्कूल संचालकों को स्कूल पूरी तरह बंद रखना है। आदेश के अनुसार न तो विद्यालय में छात्र आएंगे और ना ही शिक्षक बावजूद इसके शहर के कई बड़े स्कूलों में टीचिंग स्टाफ को बुलवाया जा रहा है। टीचिंग स्टाफ को स्कूल बुलाकर स्कूल में निगरानी रखकर ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। कोरोना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे स्कूलों को तुरंत बंद करवाकर सरकार के आदेश का पालन सुनिश्चित करें।