धर्म के खिलाफ नफ रत फैला रहा नेटफ्लिक्स और अन्य ओटीटी प्लेटफार्म
@ the special news
- भगवान कृष्ण का नाम बदनाम करने की कोशिश
इंदौर ब्यूरो । ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने भारत में एक बार फिर से विवादास्पद फि़ ल्म अपने प्लेटफार्म पर रिलीज की है। लैला, घौल और सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज में हिंदू धर्म से जुड़े कुछ विवादित तथ्यों और मान्यताओं को दिखाकर पहले भी अपना नुकसान करा बैठे नेटफ्लिक्स ने एक बार फि र से फि ़ल्म कृष्णा एंड हिज़ लीला में हिंदुओं की भावनाएं भड़काने वाला काम किया है। इस मामले में पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने इंदौर के बाणगंगा थाने में एफ आईआर दर्ज करने की माँग की है।
पूर्व पार्षद दीपक जैन ने बताया कि नेटफ्लिक्स पर 25 जून 2020 को रिलीज हुई तेलगु फि ल्म कृष्णा एंड हिज लीला में एक लड़का है। कृष्णा उसकी लाइफ में एक साथ दो लड़कियों से मित्रता करता है। एक का नाम होता है सत्या, दूसरी का राधा दोनों के साथ कृष्णा फि जिकल रिलेशन में भी होता है और फिल्म में कुछ सीन इंटिमेसी वाले भी हैं। फि ल्म के किरदार का नाम कृष्णा रखा गया और उसके कई महिलाओं से संबंधों की कृष्ण लीला से तुलना की गई। मतलब इस फि ल्म की आड़ में कृष्ण भगवान को बदनाम करने की कोशिश की गई है।
फि ल्म में हीरो-हीरोइन का नाम धर्म से जुड़ा हुआ है और इसके आधार पर नेटफ्लिक्स एक धर्म के खिलाफ नफ रत फैलाने का काम कर रहा है। दीपक जैन ने बताया कि एक षड्यंत्र के तहत आये दिन जानबूझकर वेब सीरीज और फि ल्मों में पात्रों के नाम ऐसे रखे गए हैं। जिससे हिंदू धर्म और हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचे। इस फि़ल्म में भी जानबूझकर फि़ ल्म का नाम और पात्रों के नाम भगवान कृष्ण की छवि को धूमिल करने और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले रखे गए है। हम सभी को इसका सामूहिक रूप से बहिष्कार करना चाहिए।क्योंकि हमारे मौन रहने से इस तरह की अभद्रता और धर्म संस्कृति के खिलाफ एक तथाकथित वर्ग सक्रिय है। इसलिए फि ल्म निर्माताओं ओर कलाकारों पर कार्यवाही व फि ल्म को बैन करने के लिए प्रकरण दर्ज करने की माँग की गई हैं।
कौन-कौन है फि ल्म में
फि ल्म में कृष्णा का रोल किया है सिद्धू जोनालागड्डा ने, सत्या के रोल में हैं श्रद्धा श्रीनाथ, राधा बनी हैं शालिनी वादनिकट्टी, फि ल्म को रविकांत पेरेपू ने डायरेक्ट किया है।