दिगम्बर जैन समाज की ओर से पुलिस को तीन लाख रू.का सेनेटाईजर भेंट
Apr 29, 2020, 12:43 IST
द स्पेशल न्यूज़ // इंदौर-भोपाल ब्यूरो //दिगम्बर जैन समाज ने कोरोना वायरस (कोविड 19) से लड़ने में सहायक सेनेटाईजर को दिया है । दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष भरत मोदी, अति. एसपी राजेश दंडोतिया को सेनेटाईजर भेंट करते हुए । पास ही महामंत्री संजय पाटोदी, प्रदीप बड़जात्या एवं डॉ. अनिल भंडारी।