त्यौहार के समय मिठाई खाना आफत को न्योता

त्यौहार के समय मिठाई खाना आफत को न्योता

द स्पेशल न्यूज़ // दिल्ली ब्यूरो // त्यौहार के समय मिठाई खाना आफत को न्योता दे सकता है!
त्यौहार पर मिठाई की मांग बढ़ जाती है और अक्सर मिठाई की मांग बढ़ने से मिलावट का खतरा बन जाता है।

त्यौहार के समय मिठाई खाना आफत को न्योता

मिठाई के शौक़ीन दुकानों पर लाइन में खड़े होकर बड़ी बेसब्री से मिठाई ले जाते हैं।
मगर यदि मिठाई में मिलावट हो तो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक स्थिति बन जाती है।

शासन द्वारा समय समय पर निगरानी रखी जाती हे और खाद्य विभाग दुकानों पर जाकर स्वयं मिठाईयों की गुणवत्ता की जांच भी करता है।
मगर मांग और आपूर्ति के वक्त, त्योहारों पर मिलावट का गोरखधंधा करने वालों को मौका मिल जाता है। और मिलावट वाला खाद्य पदार्थ खरीदने से आम जन की परेशानियां बड़ा देती हैं।

दीपावली के त्यौहार के लिए प्रशासन ने निर्णय लिया है की इस बार मिलावट करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा और कार्यवाही भी तुरंत की जाएगी।
शासन ने कई टीमें भी बनाई है जो लगातार मिलावट का गोरखधंधा करने वालों पर नज़र रखेगी।

Share this story