जिला पंजीयक को अधिवक्तागण द्वारा फेस शील्ड का वितरण
Jun 2, 2020, 21:19 IST
इंदौर। पंजीयक अभिभाषक समिति के अधिवक्तागण द्वारा कोविड 19 की महामारी से सुरक्षा के लिए 100 फेस शील्ड का वितरण वरिष्ठ जिला पंजीयक बाल कृष्ण मोरे को शहर के चारो उपपंजीयक कार्यालयो के लिए प्रदान की। मंगलवार को पंजीयक अभिभाषक समिति के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के मार्गदर्शन में मोहम्मद जावेद शेख, अजीज कुरेशी,अलताफ खान, जावेद खान, अरशद खान व अन्य अधिवक्तागणो की उपस्थित में वितरण किया गया ।