ग्लूकोमा का पता जल्दी लग जाए तो इसका अच्छा व प्रामाणिक उपचार हो सकता है
ग्लूकोमा का पता जल्दी लग जाए तो इसका अच्छा व प्रामाणिक उपचार हो सकता है
नयी दिल्ली के वरिष्ठ होमियोपैथी विशेषज्ञ डॉ एस एस तोमर कहते हैं कि होमियोपैथी चिकित्सा में ग्लूकोमा के उपचार की अच्छी दवा उपलब्ध है। यदि आंप किसी होमियोपैथिक चिकित्सक से नियमित उपचार व दवाई खाते हैं तो उम्मीद कर सकते हैं कि आपका ग्लोकोमा नियंत्रित रहे व कई मामलों में इससे बचाव भी संभव हो सकता है । होमियोपैथिक दवाओं में उपचार की विधि बड़ी सरल है व उन्हें लेने का तरीका भी सरल होता हैं। यदि आपके होमियोपैथिक चिकित्सक योग्य और अनुभवी हैं तो आपको ग्लूकोमा में लाभ मिल सकता है।
ग्लोकोमा से बचाव के लिए आंखों का दबाव ठीक करना जरूरी है। तकलीफ होने पर विशेषज्ञ से तुरंत मिलना चाहिए। ग्लोकोमा से बचाव के लिए भी नियमित रूप से नेत्रों की जांच ४० वर्ष के बाद जरूर करवानी चाहिए। हमेशा याद रखें कि ग्लोकोमा का पता जल्दी लग जाए तो इसका अच्छा व प्रामाणिक उपचार हो सकता है।