करोड़ो में बिकने वाले नेताओं से वोट देने के पहले पूंछे
@ the special news
- संत समाज ने लोकतंत्र के दुश्मनों के खिलाफ खोला मोर्चा, बड़ी संख्या में संतो ने गद्दारों बताया
सुवासरा ब्यूरो। लोकतंत्र के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए अब संत समाज ने मोर्चा खोल दिया है। अब संत समाज ने मप्र के उपचुनाव में सभी सीटों पर जाकर करोड़ो में बिकने वाले नेताओं को वोट देने के पहले उनसे वापस नहीं बिकने की बात पूंछने की बात कहीं है।
संत समाज के कम्प्युटर बाबा ने मंच से कहा कि गद्दारों से जनता को पुछना है कि पहले बिकने के लिए कितने में सौदा किया। अब फिर बिकेंगे तो नहीं। अभी तो 45 करोड़ में बिके है अब अगर जीत गए तो 70 करोड़ में बिकेंगे। ऐसे लोकतंत्र के दुश्मनों को नहीं बचाना है। संत समाज गोम्मटगिरी से एक साथ गाडिय़ों के काफिले के साथ सवाना हुआ है। लोकतंत्र बचाओ यात्रा शुरू हो चुकी है। पहले दिन सुवासरा के रूनिजा में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया। जनता ने जो समर्थन दिया वह देखने लायक था।