आचार्यश्री विद्या सागर महाराज से मंत्री पटेल ने लिया आशीर्वाद
Jun 10, 2020, 18:54 IST
इंदौर ब्यूरो ।
केबिनेट मंत्री कमल पटेल ने आचार्यश्री विद्या सागर महाराज से मिलकर आशीर्वाद लिया। तीर्थोदय धाम प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्या पीठ रेवती रेंज पर मंत्री पटेल ने पहुंचकर श्रीफल भेंट किया। काफी देर तक चर्चा हुई। चर्चा में उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से प्राप्त मार्गदर्शन का जनसेवा एवं जनकल्याणकारी कार्यों में परिपाल करूंगा। परोपकार के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा। उन्होंने चातुर्मास इंदौर में ही करने को लेकर भी चर्चा की। आचार्यश्री ने उन्हें आशीर्वाद दिया।