अपराजेय साधक आचार्यश्री विद्यासागर ऐसे शिष्य जिन्हें गुरु ने भी माना गुरु
Jun 26, 2020, 20:33 IST
@ the special news
# achary vidhya sagar maharaj
इंदौर ब्यूरो। अपराजेय साधक आचार्यश्री विद्यासागर महाराज ऐसे एकमात्र शिष्य रहे जिन्हें गुरु ने भी अपना गुरु माना था। उनसे आशीर्वाद लेने के लिए देश के राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री सभी उनके समक्ष उपस्थित हुए। जैन समाज के आचार्य होने के साथ ही कई धर्म व समाज द्वारा उन्हें माना जाता है। 20 साल बाद इंदौर की धरती पर आए आचार्यश्री के इस बार फिर चातुमार्स की संभावना है। देश के बड़े-बडे नेताओं की उनसे मुलाकात की फोटो स्टोरी …