विजयदशमी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसे की नाथूला में शस्त्र पूजा
Oct 26, 2020, 20:22 IST
द स्पेशल न्यूज़ // दिल्ली- सिक्किम ब्यूरो // पश्चिम बंगाल और सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे । विजयदशमी के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाथूला में शस्त्र पूजा की। साथ ही उन्होंने नाथूला में वीर व जांबाज सैनिकों के साथ बातचीत भी की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एमएस 3 गंगटोक में एएलटी जीएनएम अक्ष का उद्घाटन भी किया ।
रक्षा मंत्री ने दार्जिलिंग में कार्यक्रम में जवानों की वीरता की सराहना करते हुए कहा की वीर व साहसी भारत के जवानों प्रयासों के कारण, सीमा सुरक्षित रहती है। इस कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवाने भी उपस्थित थे।