रेडियो स्कूल से घर पर ही हो रही है पढ़ाई
Jun 13, 2020, 20:44 IST
@ the special news.com
- आकाशवाणी और वन्या रेडियो से प्रसारित हो रहें हैं शैक्षिक कार्यक्रम
- भोपाल ब्यूरो। कोरोना संकंटकाल में पढ़ाई की निरंतरता के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढाई में निरंतरता के लिए रेडियो स्कूल कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। आकाशवाणी के प्रदेश में स्थित सभी प्रसारण केन्द्रों के साथ ही वन्या सामुदायिक रेडियों के सभी प्रसारण केन्द्रों से सोमवार से शनिवार तक प्रात: 11 से 12 बजे तक प्रसारित होता है।
इस कार्यक्रम में प्रारंभिक कक्षाओं के लिए रोचक कहानियां एवं पाठ्यक्रम आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। जिससे स्कूल बंद होने पर भी विद्यार्थी अपने घरों पर रहकर ही अपनी पढ़ाई से जुड़े हुए हैं। आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र लोकेश कुमार जाटव ने भोपाल में बताया कि आकाशवाणी एवं विविध भारती के प्रदेश स्थित सभी केन्द्रों से यह प्रसारण विगत एक अप्रैल से ही प्रारंभ किया जा चुका था। उसके पश्चात शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े आदिम जाति क्षेत्रों में शैक्षिक जन जागरूकता के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से सहयोग प्राप्त किया गया है। जिसके अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग के वन्या सामुदायिक रेडियो केन्द्रों से भी रेडियो स्कूल कार्यक्रम का प्रसारण विगत 8 जून से प्रारंभ किया गया है। प्रदेश के अनेक गांवों और मोहल्लों में इस कार्यक्रम को सुनने के लिए स्थानीय स्तर पर रेडियो को लाउड स्पीकर से जोड़कर प्रसारित किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों के साथ ही गांव के बड़े-बुजुर्ग और अन्य परिजन भी इस कार्यक्रम का लाभ उठा रहें हैं।