रबिन्द्र पंवार को कपड़ा मंत्रालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
Jul 2, 2019, 11:01 IST
द स्पेशल न्यूज़ / दिल्ली ब्यूरो / महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव श्री रबिन्द्र पंवार, (आईएएस) को कपड़ा मंत्रालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दी गई है। यह तत्काल प्रभाव से और किसी नियमित अधिकारी की नियुक्ति तक अथवा अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, मान्य रहेगा। रबिन्द्र पंवार १९८५ के आईएएस बैच के बिहार काडर से हैं ।