मानव सेवा करने भगवान भी आते है धरती पर – शुकदेवदास महाराज
@ the special news
- हरिधाम आश्रम में हुआ कोरोना वीरों का सम्मान
- भविष्य में भी मदद हेतु तैयार हरिधाम आश्रम
इंदौर : जब धरती पर मानव सेवा करने भगवान आ सकते है तो हम इंसानों को मानव सेवा करने से कभी पीछे नही हटना चाहिए । सेवा करने से जितनी खुशी स्वयं को नही मिलती उससे कहीं अधिक खुश परमात्मा होता है । उक्त बातें हरिधाम आश्रम परिसर में हुए कोरोना वीरों के सम्मान समारोह में महंत शुकदेवदास महाराज ने कही ।
कार्यक्रम संयोजक मनोहरलाल व्यास ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जिन वीरों ने अपनी जान हथेली पर रख जनसेवा की उन्हें महंत शुकदेवदास महाराज के सानिध्य में कोरोना वीर सम्मान से सम्मानित किया गया । जिसमे पुलिसकर्मी, चिकित्सक, निगमकर्मी, मीडियाकर्मी सहित कई सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि बलराम वर्मा थे । अध्यक्षता बालकृष्ण छावछरिया (बल्लू भैया) ने की । संचालन गौतम शर्मा ने किया । योगेश टोरीया ने आभार माना ।