भारत की जमीन पर आंख उठाने वालों को मिला है करारा जवाब – पीएम मोदी
@ the special news
# pm modi # narendra modi # india
मन की बात में बोले पीएम मोदी – देश के वीरों ने दिया सर्वोच्च बलिदान, देश वीरों के प्रति कृतज्ञ
नई दिल्ली ब्यूरो. मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह देश को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर, आंख उठाकर देखने वालों को, सेना से करारा जवाब मिला है। भारत, मित्रता निभाना जानता है, तो आंख- में -आंख डालकर देखना और जवाब देना भी जानता है। लद्दाख में देश के वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। पूरा देश उनके बलिदान पर कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है। इन साथियों के परिवारों की तरह ही, हर भारतीय, इन्हें खोने का दर्द भी अनुभव कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन से ज्यादा सतर्कता हमें अनलॉक के दौरान बरतनी है। इस बात को हमेशा याद रखिए कि अगर आप मास्क नहीं पहनते हैं, दो गज की दूरी का पालन नहीं करते हैं, या फिर, दूसरी जरूरी सावधानियां नहीं बरतते हैं, तो, आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं। पीएम ने कहा कि कोई भी मिशन जन-भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता है। इसीलिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नागरिक के तौर पर हम सबका संकल्प, समर्पण और सहयोग बहुत जरूरी है।