प्रेरणादायक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात
द स्पेशल न्यूज़ // इंदौर-भोपाल ब्यूरो // वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत मास्क लगाना, एक मीटर की दूरी बनाए रखना और लाकडाऊन के दौरान घर में ही रहने के बारे में प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए निर्देशों का सभी देशवासी पूरी तरह पालन कर रहे हैं। इन प्रयासों से निश्चित ही कोरना पर विजय हासिल कर लेंगे।
आकाशवाणी से प्रसारित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद महू की शिक्षाविद डा. योगिता जौहरी, इंदौर के श्री राजू सैनी, जबलपुर के श्री नन्दलाल बारंगे, बैरागढ़ देवास के श्री सुभाष जोशी और बुरहानपुर के श्री हर्षद शाह से संपर्क करने पर उन्होने प्रधानमंत्री श्री मोदी के
संदेश को प्रेरणादायक बताते हुये कहा कि कोरोना वायरस (कोविड 19) से बचाव के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है और लाकडाऊन को सफल बनाने में आम जनता को भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आरोग्य एप को भी डाऊनलोड कर लिया है और सभी परिचितों को भी इस एप को डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित किया है।
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा संपर्क करने पर डा. जौहरी ने कहा कि जागरूकता आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। मीडिया की सकारात्मक पहल के कारण आम जनता में अब कोरोना से डर नहीं बल्कि जागरूक होकर वे कोरोना पर विजय पाने के लिए सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं। श्री बारंगे ने कहा कि प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश
दिये जा रहे हैं वे उनका कड़ाई से पालन कर रहे हैं। श्री सुभाष जोशी ने बताया कि लाकडाऊन का सभी ग्रामवासी पालन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की बातों को ध्यान से सुनते हैं और उन पर अमल भी करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजू सैनी ने बताया कि लाकडाऊन के दौरान उन्हें
जरूरतमंदों को भोजन करवाने और मास्क वितरित करने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री द्वारा आयुष के तहत दी गई सलाह के तहत वे आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर भी वे वितरित करेंगे।