पहेली कांटेस्ट- जागरूक लोगों के लिए
जागरूक और ज्ञाता पाठकों के लिए
द स्पेशल न्यूज़// ब्यूरो // नियमित तौर पर द स्पेशल न्यूज़ की खबरों को पढ़ने वाले जागरूक पाठकों के लिए उत्साह वर्धक खबर है। द स्पेशल न्यूज़ ने एक नया सेगमेंट शुरू किया है जागरूक लोगों के लिए।
द स्पेशल न्यूज़ आपके लिए लेकर आया है पहेली कांटेस्ट।
पहेली का जवाब एक सप्ताह में दे सकते हैं।और सही जवाब देने पर प्रथम 10 प्रतिभागी का नाम अगली पहेली के साथ दिया जायेगा और उसके साथ उन्हें द स्पेशल न्यूज़ की ओर से पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी भेजा जायेगा ।
आज की पहेली-
प्रश्न – कोविड -19 से बचाव के लिए नीचे दिए गए तरीकों में से कौनसा तरीका बिलकुल ग़लत है ?
a. घर से बाहर जाने पर मास्क जरूर लगाकर रखना
b. हाथ को बार- बार धोना
c. नाक, मुंह और आँख को हाथ से न छूना
d. बातचीत करते वक़्त २ मीटर की दूरी जरूर रखना
e. रोज़ मिलने वाले व्यक्ति या समूह से ही बचाव के तरीके अपनाने की जरुरत है , कभी कभी मिलने वाले से बिलकुल भी नहीं
आपका जवाब हमें २० सितम्बर तक मिल जाना चाहिए
जवाब ईमेल करें -thespecialnews@gmail.com, twitter – @thespecialnews2
लगातार सुधी पाठकों द्वारा ईमेल के माध्यम से काफी सुझाव भेजे जाते हैं और इन सुझावों पर एडिटोरियल टीम गौर करती है और कई आवश्यक बदलाव भी किये जाते हैं।
इस पहेली कांटेस्ट से जुड़े सभी अधिकार द स्पेशल न्यूज़ के पास सुरक्षित है।