झारखंड के लिए विशेष व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया भारत निर्वाचन आयोग ने
द स्पेशल न्यूज़// संवाददाता// नयी दिल्ली // झारखंड विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय वित्त सेवा के 1983 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी बी. मुरली कुमार को विशेष व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से परामर्श करके, विशेष पर्यवेक्षक निर्वाचन तंत्र द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण और निगरानी करेंगे। साथ ही, विशेष पर्यवेक्षक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि खुफिया सूत्रों तथा सी-विजिल, वोटर हैल्पलाइन 1950 के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर नकद राशि, शराब और मुफ्त उपहार आदि द्वारा मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटे सभी व्यक्तियों / दलों के विरुद्ध सख्त और कारगर कार्रवाई हो।