कोरोना मरीजों से होगी वीडियो कॉल पर बातचीत, सीसीटीवी से होगी मॉनिटरिंग
@ the special news
- चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिए निर्देश
भोपाल ब्यूरो। भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कमलनाथ सरकार के समय ही कोरोना शुरू हुआ था और सरकार आईफ ा अवार्ड तबादलों में लगी हुई थी। अब मेडिकल कॉलेज में भर्ती हर मरीज के परिजन की वीडियो कॉल से बातचीत कराएंगे। सभी वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि कोई अनियमितता न हो। जबलपुर में अब प्राइवेट अस्पतालों में 20 बिस्तरों आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए आरक्षित होंगे।
उपचुनाव को लेकर सारंग ने कहा कि भाजपा में प्रत्येक कार्यकर्ता प्राथमिकता पर है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने तक हमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी प्रदेश में नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ की।