अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करना, पत्रकारिता पर भारी आघात
Nov 5, 2020, 21:27 IST
देशभर में जगह-जगह अर्नब की अचानक गिरफ़्तारी से प्रदर्शन
द स्पेशल न्यूज़ // मुंबई – दिल्ली ब्यूरो // अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की घटना की कड़ी निंदा हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा की अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करना यह बताता है कि कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार की मानसिकता किस तरीके से प्रजातंत्र का गला घोटने के लिए उतारू है। यह एक भारी आघात है पत्रकारिता प्रजातंत्र पर।
वहीँ देश भर में जगह जगह अर्नब की अचानक गिरफ़्तारी से लोगों ने प्रदर्शन भी किये। नयी दिल्ली के जंतर मंतर पर भारी मात्रा में लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में हर उम्र के लोग शामिल थे।