जब पूर्व विधायक ने मामा की भांजी का जन्मदिन ऐसे मनाया

बेटी का जन्मदिन मानते सोनकर
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर ने कोविड पॉजिटिवअपने मित्र की बेटी व कानून की छात्रा का जन्मदिन उनके माता पिता के साथ पी पी ई किट पहनवाकर मनवाया
 
इंदौर।  भाजपा जिला अध्यक्ष ब पूर्व विधायक डॉ राजेश सोनकर के   मित्र डॉ लक्ष्मीनारायण शर्मा की बेटी खुशी का जन्मदिन था, खुशी हिदायतउल्लाह ला यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ से कानून की पढ़ाई कर रही है ,तथा वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में इंटर्नशिप कर रही है,दिल्ली में लॉकडाउन लगा तो इंदौर अपने घर आयी है,इंदौर आने पर रेलवे स्टेशन से सीधे लेब जाकर टेस्ट करवाया तो नेगेटिव था , लगभग 25 दिन बाद संक्रमित एक रिश्तेदार के संपर्क में आने से पूरे परिवार ने जांच करवाई तो माता पिता तो नेगेटिव थे पर दोनों बेटियां पॉजिटिव आई , एसिंप्टोमेटिक होने के कारण चिकित्सको ने दोनो बेटियो खुशी और कामाक्षी को  होम आइसोलेशन की सलाह दी  है ,दोनो स्वस्थ् है व कोरेंटाईन है,,ओर ऐसे समय बेटी का जन्मदिन आया,बेटियो का कहना था कि  हमने होश सम्हाला है तब से मां पिताजी के हाथों से ही केक खाया है,ये कैसा समय आया कि हम केक  काट भी नही सकते ओर अपने पैरेंट्स के हाथो से खा भी नही सकते ,बच्चियों को समझाया उनके आइसोलेशन रूम में रहते हुए ही मोबाइल पर ही एक ओर बच्ची की मां द्वारा उसे जन्मदिन नहीं मनाने के बारे में समझाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक डा राजेश सोनकर जी को उक्त बात पता चली तो उन्होंने केक और दो पी पी ई किट की व्यवस्था करवाई, और माता पिता को बच्चियो के आइसोलेशन रूम में भेजकर केक कटवाया और बेटी *खुशी* का जन्मदिन मनवाया । जन्मदिन मनाने के बाद बेटी खुशी की खुशी का ठिकाना न रहा ,बेटियो ने अपने अंकल भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर जी का आभार माना है।

Share this story