ब्लैक फंगस हुआ तो पता चला कि पहले हुआ था कोरोना
Updated: May 24, 2021, 08:46 IST
एमवाय में 200 मरीजों के इलाज के लिए की व्यवस्ता
इंदौर। एमवाय अस्पताल में भर्ती हुए ब्लैक फंगस के मरीजो की जांच की गई तो उन्हें पता चला कि पहले उन्हें कोरोना हो चुका है। अब मरीज सोच रहे कि इस बीमारी से कैसे निकलेंगे। अस्पताल प्रशासन ने जब मरीजो की जांच करवाई तो चौकाने वाले परिणाम आये। 8 मरीजो की जांच हुई तो 4 की एन्टी बॉडी रिपोर्ट पोसिटिव आ गई। उन मरीजो को पता ही नही चला कि कब उन्हें कोरोना हो गया और वे ठीक भी हो गए। सूत्रों की माने तो शहर में कई लोग ऐसे है जिन्हें कोरोनो होकर भी चला गया। डॉक्टर का कहना है कि इमयूटी अच्छी होने से इस हुआ। अब यह प्रश्न है कि इन मरीजो को न तो इस्टेरॉइड लगाया और न ही ऑक्सीजन लगा फिर ब्लैक फंगस कैसे हो गया। लगातार मरीज बढने से संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा ने एमवाय में 200 मरीजो के इलाज की व्यवस्ता की है।